Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Orleans Masters: योहानसन को हराकर प्रियांशु राजावत ने जीता ऑरलियन्स मास्टर्स का खिताब

प्रियांशु का यह पहला विश्व टूर सुपर 300 खिताब हैं।

Priyanshu Rajawat Badminton
X

 प्रियांशु राजावत 

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 9 April 2023 3:21 PM GMT

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को तीन गेम में हराकर ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

फाइनल में प्रियांशु ने डेनमार्क के खिलाड़ी को 68 मिनट तक चले मैच में 21-15 19-21 21-16 से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की हैं। इक्कीस साल के इन दो खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था लेकिन इस दो लाख 40 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के दौरान एक भी गेम नहीं गंवाने वाले प्रियांशु ने परिपक्वता दिखाई और आक्रामक तथा रक्षात्मक खेल के मिश्रण की बदौलत जीत दर्ज की। खास बात है कि प्रियांशु का यह पहला विश्व टूर सुपर 300 खिताब हैं।

खिताबी मुकाबले में दोनों के बीच काटें की टक्कर हुई, जहां प्रियांशु ने अपने कमाल से खिताब को अपनी ओर कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आयरलैंड के न्हाट न्गुयेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

प्रियांशु ने फाइनल में सकारात्मक शुरुआत की लेकिन योहानसन ने भारतीय खिलाड़ी को आक्रामक होकर नहीं खेलने दिया। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही लय हासिल की और दो आक्रामक रिटर्न के साथ 6-5 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 9-7 तक पहुंचाया। प्रियांशु ने बैकहैंड स्मैश और फिर विनर के साथ ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली।

भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त को बरकरार रखा और दो क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 18-11 की बढ़त हासिल की और फिर आसानी से पहला गेम जीता। दूसरे गेम में योहानसन ने अपने डिफेंस को मजबूत किया और अच्छी शुरुआत करते हुए 6-3 की बढ़त बनाई। प्रियांशु ने कुछ शॉट नेट पर मारे जिससे डेनमार्क का खिलाड़ी ब्रेक तक 11-8 से आगे था। प्रियांशु ने इसके बाद कई गलतियां की जिसका फायदा उठाकर योहानसन ने स्कोर 14-9 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 17-15 की बढ़त बनाई लेकिन योहानसन ने धैर्य बरकरार रखते हुए गेम जीत लिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में प्रियांशु ने शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त बनाई लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने 9-9 के स्कोर पर बरबारी हासिल कर ली। प्रियांशु ब्रेक तक 11-9 से आगे थे। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद योहानसन को अधिक मौके नहीं दिए। भारतीय खिलाड़ी ने सात चैंपियनशिप अंक हासिल किए लेकिन इसके बाद तीन शॉट बाहर मारे लेकिन अगला अंक जीतकर खिताब अपने नाम किया।

Next Story
Share it