Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Orleans Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु ने फाइनल में बनाई जगह

प्रियांशु ने सेमीफाइनल मुकाबले में आयरलैंड के न्हाट न्गुयेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया हैं

Priyanshu Rajawat Badminton
X

प्रियांशु राजावत

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 9 April 2023 9:32 AM GMT

भारत के प्रियांशु राजावत ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल हो गए हैं। प्रियांशु ने सेमीफाइनल मुकाबले में आयरलैंड के न्हाट न्गुयेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया हैं। खास बात है कि प्रियांशु ने सुपर 300 विश्व टूर स्पर्धा में पहली बार फाइनल में पहुंचे है।

फाइनल मुकाबले में अब उनका सामना डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन या चीन के ली लैन शी में से किसी एक से होगा। 21 साल के प्रियांशु थॉमस कप (2022) जीतने वाली भारत की टीम का हिस्सा रहें थे।

राजावत मुकाबले की शुरुआत में चौकस नज़र आये और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की गलतियों का फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद प्रियांशु बेहतर लय में नज़र आये और पलक झपकते ही 17-11 की बढ़त पर पहुंच गये।

नुयेन ने इस बीच एक पॉइंट अपने पक्ष में किया, लेकिन प्रियांशु ने एक दमदार स्मैश लगाकर 21-12 से जीत हासिल कर ली।

दूसरे गेम में नुयेन ने वापसी करने के प्रयास में कई गलतियां कीं और प्रियांशु ब्रेक तक 11-3 पर पहुंच गये। राजावत ने भी अपने मजबूत बैकहैंड का प्रयोग किया और 20-6 पर मैच पॉइंट हासिल कर लिया। नुयेन ने तीन पॉइंट स्कोर किये लेकिन वह इससे हार का अंतर ही कम कर सके। प्रियांशु ने अंततः एक सफल स्मैश मारकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Next Story
Share it