बैडमिंटन
भारत ने सुदीरमन कप और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी में दिखाई दिलचस्पी
चीन अभी भी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा हैं, और यही वजह है कि सुदीरमन कप के आयोजन को लेकर स्थिति नही बन रही हैं।
भारत जल्द ही सुदीरमन कप और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करते नजर आ सकता हैं। दरअसल, भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने खेल की विश्व संस्था (बीडब्ल्यूएफ) को पत्र लिखकर सुदीरमन कप और जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई है।
पहले 2023 में होने वाली मिश्रित टीम चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को सौंपी गई थी, लेकिन बाद में विश्व बैडमिंटन महासंघ ने चीन के सुजोउ को इसका मेजबान चुना और भारत को 2026 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी दी गई।
बता दें सुजोउ को 2021 में इस चैंपियनशिप का आयोजन करना था लेकिन चीन में कोविड-19 महामारी के कारण वह इसकी मेजबानी नहीं कर पाया था। गौरतलब है कि चीन अभी भी कोविड-19 महामारी से जूझ रहा हैं, और यही वजह है कि 14 से 21 मई के बीच होने वाले सुदीरमन कप के आयोजन को लेकर स्थिति सही नही बन रही हैं। जिसके कारण भारत इस कप की मेजबानी की इच्छा दिखा रहा हैं।
बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई से कहा, "भारत इस साल सुदीरमन कप की मेजबानी करने का इच्छुक है। हमने इसको लेकर बीडब्ल्यूएफ को पत्र लिखा है और हमें सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है।''
मिश्रा ने बताया कि भारत इसके अलावा जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने का भी इच्छुक है।
उन्होंने कहा, ''हमने जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने में भी दिलचस्पी दिखाई है। इसकी मेजबानी अमेरिका को सौंपी गई थी लेकिन अब वह इससे हट गया है। भारत ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक हमें बीडब्ल्यूएफ से कोई जवाब नहीं मिला है।''