Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

2023-24 में दो सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

भारत में होने वाले दोनों सुपर 100 टूर्नामेंट दिसंबर में खेले जायेंगे

2023-24 में दो सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 1 Dec 2022 3:39 PM GMT

विश्व बैडमिंटन संघ ने 2023 और 2024 कैलेंडर के लिये भारत को दो सुपर 100 टूर्नामेंटों की मेजबानी सौंपी है। बीडब्ल्यूएफ ने गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि वह आगामी कैलेंडर में नौ सुपर 100 आयोजन शामिल कर रहा है, जिनकी मेज़बानी भारत के अलावा चीनी ताइपे, मलेशिया, चीन, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात को दी गयी है। भारत में होने वाले दोनों सुपर 100 टूर्नामेंट दिसंबर में खेले जायेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सदस्य मेजबान हर साल छह टूर्नामेंट तक का मंचन कर सकते हैं, जिसमें अधिकतम दो सुपर 100 टूर्नामेंट शामिल हैं। भारत के अलावा इंडोनेशिया भी दो सुपर 100 प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि इन सुपर 100 टूर्नामेंटों में अर्जित रैंकिंग अंक साल के अंत में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने में मदद करेंगे।

यह आयोजन पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में पहुंचने के लिये भी महत्वपूर्ण होंगे। पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि एक मई, 2023 को शुरू होकर 28 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी।

Next Story
Share it