Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

सुदीरमन कप में भारत मलेशिया, चीनी ताइपै और आस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप सी में

सुदीरमन कप द्विवार्षिक रूप से आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मिश्रित टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता है

सुदीरमन कप में भारत मलेशिया, चीनी ताइपै और आस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप सी में
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 26 March 2023 5:39 PM GMT

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को सुदीरमन कप में पेचीदा ड्रॉ मिला है जिसमें उसे ग्रुप सी में मलेशिया, चीनी ताइपै और आस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। सुदीरमन कप 14 से 21 मई के बीच चीन के सुझोउ में खेला जायेगा। सुदीरमन कप 2023 टूर्नामेंट का 18वां संस्करण होगा। ड्रॉ की घोषणा शनिवार को मेजबान शहर सुझोऊ में की गई

राष्ट्रमंडल खेलों के गत विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और गायत्री गोपीचंद-ट्रीसा जॉली की उदीयमान महिला युगल टीम को सुझोउ में भारत की चुनौती का नेतृत्व करने के लिए गिना जाएगा।

सुदीरमन कप द्विवार्षिक रूप से आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मिश्रित टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता है। सुदीरमन कप में प्रत्येक टाई में पाँच मैच होते हैं - पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल।

भारत ने 2011 और 2017 सुदीरमन कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन पिछले दो सत्र में भारत क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच सका। भारत ने फरवरी में बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर सुदीरमन कप के लिये क्वालीफाई किया था।

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी जिनमें चीन, डेनमार्क, इंडोनेशिया, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया शामिल है।

सभी टीमों का ड्रा:

ग्रुप ए: चीन, डेनमार्क, सिंगापुर और मिस्र

ग्रुप बी: इंडोनेशिया, थाईलैंड, जर्मनी और कनाडा

ग्रुप सी: मलेशिया, चीनी ताइपे, भारत और ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप डी: जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और इंग्लैंड

Next Story
Share it