Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

त्रीसा-गायत्री, श्रीकांत हायलो ओपन के सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग, मालविका हारकर बाहर

त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का अगला मुकाबला थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त बेन्यापा एमसार्ड और नुंतकर्ण एम्सार्ड से होगा

Treesa Jolly and Gayatri Gopichand
X

त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद

By

Bikash Chand Katoch

Published: 5 Nov 2022 7:40 AM GMT

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने शुक्रवार को महिला युगल के मैच में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके हायलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। त्रीसा और गायत्री की विश्व में 28 से नंबर की जोड़ी ने चीनी ताइपे की सू या चिंग और लिन वान चिंग को 21-17 18-21 21-8 से हराया। उनका अगला मुकाबला थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त बेन्यापा एमसार्ड और नुंतकर्ण एम्सार्ड से होगा।

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने विश्व में सातवें नंबर के खिलाड़ी जॉनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 39 मिनट में 21-13 21-19 से हराकर चैंपियन बनने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। इस जीत से श्रीकांत का क्रिस्टी के खिलाफ रिकॉर्ड 6-5 हो गया है। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी खिताब 2017 में जीता था।

पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले श्रीकांत का अगला मुकाबला विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी रिकॉर्ड में अभी एंथनी 3-2 से आगे हैं।

पुरुष युगल में भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी बेन लेन और सीन वेंडी से सीधे गेम में 17-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में मालविका बंसोड़ भी इंडोनेशिया की विश्व में 21वें नंबर की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से 17-21, 10-21 से हार गईं।

Next Story
Share it