बैडमिंटन
हायलो ओपन के पहले दौर में लक्ष्य सेन को मिली हार, हांगकांग के एनजी ने 2-0 से दी मात
21 वर्षीय लक्ष्य को हांगकांग के खिलाड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 27 मिनट में 12-21 5-21 से हरा दिया।
हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ सीधे गेम में हार झेलनी पड़ी। 21 वर्षीय लक्ष्य को हांगकांग के खिलाड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 27 मिनट में 12-21 5-21 से हरा दिया।
पूरे मैच में विरोधी खिलाड़ी ने लक्ष्य के ऊपर दबाव बनाकर रखा और एकतरफा तरीके से मैच अपने नाम कर लिया। लक्ष्य की हार के पहले मिश्रित युगल में इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी को भी पहले दौर में फेंग यान झी और हुआंग डोंग पिंग के खिलाफ 13-21 12-21 से हार मिली हैं।
एकल मुकाबले में लक्ष्य को मिली हार के बाद अब सबकी निगाहें सात्विक- चिराग की युगल जोड़ी पर टिकी हैं। भारत की इस युगल जोड़ी ने हाल ही में हुए फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल फाइनल में चीनी ताइपे के लु चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी को हराकर सत्र का अपना सबसे बड़ा खिताब हासिल किया। जिसके बाद सभी की उम्मीदें भारतीय जोड़ी से बढ़ गई हैं।