बैडमिंटन
हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की आज से होगी शुरुआत, सात्विक- चिराग की जोड़ी पर होंगी सभी की नजरें
सात्विक-चिराग की जोड़ी इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत चीनी ताइपे के ली यांग और लु चेन के खिलाफ करेंगे।
हायलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार यानी की आज से होने जा रही हैं। इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी पर होगी। सात्विक- चिराग की इस भारतीय जोड़ी ने रविवार को हुए फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल फाइनल में चीनी ताइपे के लु चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी को हराकर सत्र अपना सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया।
फ्रेंच ओपन जीतने के बाद इस जोड़ी का अगला लक्ष्य हायलो ओपन में अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत पाने का हैं। भारतीय जोड़ी इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत चीनी ताइपे के ली यांग और लु चेन के खिलाफ करेंगे।
सात्विक- चिराग की युगल जोड़ी के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत और अनुभवी खिलाड़ी एच एस प्रणय भी एकल मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगे। जहां लक्ष्य हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे जबकि प्रणय इंडोनेशिया के शेसार हिरेन यस्तावितो के खिलाफ पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे। जबकि श्रीकांत चीन के लु गुआंग जू के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और समीर वर्मा पहले दौर में छठे वरीय इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।
वहीं महिला एकल में साइना नेहवाल थाईलैंड की चौथी वरीय बुसानन ओंगबामरूंगफान से सामना करेंगी। हालाकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना पिछले कुछ समय कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, ऐसे में लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।