बैडमिंटन
एच एस प्रणय को मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में मिली हार, हांगकांग के खिलाड़ी ने दी शिकस्त

एच एस प्रणय
शानिवार का दिन भारत के दिग्गज बैडमिंटन स्टार एच एस प्रणय के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। जहां उन्हें मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में हांगकांग के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। प्रणय को 8वीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के का लांग एंगस ने तीन सेट चले मुकाबले में 21-17, 9-21, 17-21 से हरा दिया। इसी के साथ प्रणय टूर्नामेंट से बाहर हो गए और टूर्नामेंट में भी भारतीय चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई।
क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद प्रणय इस मुकाबले में फुल कॉन्फिडेंस के साथ कोर्ट पर उतरे थे। उन्होंने पहले सेट में अच्छी शुरूआत की और मैच में 4-3 की बढ़त बना ली। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को सेट में आगे भी जारी रखा और बढ़त को 9-5 तक ले गए। इसके बाद भी प्रणय ने अपने विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 21-17 से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद दूसरे सेट में हांगकांग के खिलाड़ी ने वापसी की और इस सेट में भारत के दिग्गज खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और दूसरा सेट 21-9 से जीतकर मैच बराबरी पर लाकर खड़ा दिया। अब मैच तीसरे और निर्णायक सेट में पहुंचा। जहां दोनों के बीच कडी़ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दोनों ने सेट में कई बार एक-दूसरे पर बढ़त हासिल की। लेकिन अंत में पिछले सेट की तरह हांगकांग के खिलाड़ी ने एक बार फिर बाजी मारी और तीसरा सेट 21-17 से अपने नाम कर, टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।