Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

इंडोनेशिया ओपन में प्रणय को चीन के जून पेंग ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया

प्रणय दूसरी बार इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे

इंडोनेशिया ओपन में प्रणय को चीन के जून पेंग ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया
X
By

Shivam Mishra

Updated: 19 Jun 2022 12:31 PM GMT

इंडोनेशिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में बाहर हो गए। एचएस प्रणय को इंडोनेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन के झाओ जून पेंग से हार का सामना करना पड़ा।

दुनियाभर मे 23वें नंबर पर जगह बनाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय ने इस मुकाबले में कोशिश तो खूब की लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकें। वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके चीन के जून पेंग ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय को 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में 16-21, 15-21 से मात दी। इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में यह दोनों की पहली भिड़ंत थी। प्रणय दूसरी बार इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले, वह 2017 में भी इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंच चुके है।

चीन के खिलाड़ी ने अपने ताकतवर स्मैश और फ्लिक शॉट से शुरुआत से ही प्रणय पर दबाव बनाएं रखा, जिससे वह इस मुकाबले के पहले गेम में थोड़े सुस्त दिखे। पहले गेम में ब्रेक तक चीनी खिलाड़ी ने प्रणय पर 11-6 से बढ़त बना ली थी। पांच अंक का यह अंतर 14-9 तक कायम रहा। प्रणय अपने नेट प्ले में भी थोड़े नर्वस दिखे हालांकि इस अंतर को कम करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने स्कोर 14-16 किया लेकिन जून पेंग ने इस गेम को 21-16 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में प्रणय ने 6-4 की बढ़त बनाई पर कई मौके गंवाने के कारण ज्यादा देर तक टिक न सकें। जिसके चलते, जून पेंग ने उनके कमजोर रिटर्न का भरपूर फायदा उठाया और गेम पर अपनी पकड़ बनाए रखा। हालांकि दूसरे गेम के आखिर में प्रणय ने एक मौके पर वीडियो रेफरल भी लिया लेकिन नतीजा उनके खिलाफ आया जिसके बाद चीनी शटलर 17-9 से आगे निकल गया और टूर्नामेंट में प्रणय के सफर का वही अंत हो गया।

Next Story
Share it