बैडमिंटन
राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारकर बाहर हुए एच एस प्रणय
पुरुष एकल में प्रणय को किरण जॉर्ज से सीधे गेम में हार मिली।

एचएस प्रणॉय
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय को 84वें सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उनका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया हैं।
प्रणय को किरण जॉर्ज से सीधे गेम में हार मिली। पुरुष एकल मुकाबले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के जॉर्ज ने अनुभवी खिलाड़ी प्रणय को 21-12 21-15 से हराया।
प्रणय के अलावा पुरुष एकल में दूसरी वरीय किदांबी श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में मणिपुर के मैसनाम मीराबा को 19-21 21-18 17-21 से हराकर मैच अपने नाम किया।
वहीं महिला एकल की बात करें तो आकर्षी कश्यप ने दूसरी वरीयता प्राप्त तान्या हेमंत को मात दी। आकर्षी के साथ ही अदिति भट ने भी जीत हासिल की। अदिति ने साद धर्माधिकारी को 21-11 21-5 से हराया। जबकि दीपशिखा सिंह को सूर्य करिश्मा तामिरी से और आशी रावत को ईरा शर्मा से हार का सामना करना पड़ा।