बैडमिंटन
जर्मन ओपन में लक्ष्य सेन पहले दौर में हारे, भारतीय चुनौती समाप्त
पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले छठे वरीय लक्ष्य सेन फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 45 मिनट में 19-21, 16-21 से हार गए
जर्मन ओपन 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को भारतीय चुनौती निराशाजनक रूप से पहले ही चरण में समाप्त हो गयी, क्योंकि सभी चार एकल खिलाड़ी जर्मनी के मुल्हेम में पहले दौर में हार गए।
पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले छठे वरीय लक्ष्य सेन फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 45 मिनट में 19-21, 16-21 से हार गए।
क्वालीफाइंग दौर में आयरलैंड की राचेल दाराघ को हराकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाली किशोरी तस्नीम मीर को आठवीं वरीयता प्राप्त थाई शटलर पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ 25 मिनट में 8-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
बाद में मालविका बंसोड़ भी पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की वांग ज़्ही यी के हाथों मात्र 34 मिनट में 13-21, 14-21 से हार गईं, जबकि नए बने राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के चौथी वरीयता प्राप्त लोह कीन यू से 8-21, 21-19, 11-21 से हार गए।।
अश्विनी पोनप्पा और बी. सुमित रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी अपने शुरुआती दौर में जूली मैकफर्सन और एडम हॉल की स्कॉटिश जोड़ी से 10-21, 12-21 से हार गई थी, जबकि विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता शंकर मुथुसामी अपने क्वालीफाइंग दौर का फाइनल मुकाबला मंगलवार को में जीतने में नाकाम रहे।
भारतीय दल अब 14 मार्च से बर्मिंघम में शुरू होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन में खेलेगा।