Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानें मामला

उम्र में धोखाधड़ी के आरोप में यह एफआईआर लक्ष्य और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज हुई हैं।

स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानें मामला
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 3 Dec 2022 8:18 AM GMT

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के खिलाफ बेंगलुरु में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हैं। उम्र में धोखाधड़ी के आरोप में यह एफआईआर लक्ष्य और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज हुई हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य के पिता धीरेंद्र कुमार, भाई चिराग, मां निर्मला और कोच विमल कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी (धारा-420), जालसाजी (468), जाली दस्तावेज को असली बताकर इस्तेमाल करना (471) और समान आशय के अनेक व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य (34) के तहत एफआईआर हुई हैं।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सेन परिवार और कुमार ने 2010 से आयु-श्रेणी के बैडमिंटन टूर्नामेंट खिलाने के इरादे से लक्ष्य और चिराग के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में जालसाजी की है।

बता दें बैडमिंटन विश्व महासंघ के मुताबिक 16 अगस्त 2001 को जन्मे लक्ष्य की आयु अभी 21 साल है, जबकि चिराग की आयु 22 जुलाई 1998 से अभी 24 वर्ष है। शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि आयु वर्ग के मुकाबलों में मैच और टूर्नामेंट जीतकर लक्ष्य और चिराग को सरकार के माध्यम से लाभ मिला, जिससे सरकार के साथ धोखाधड़ी हुई। जिसकी वजह कर्नाटक के कई अन्य खिलाड़ी वंचित रह गए जो अपने सही आयु वर्ग में खेले। एफआईआर में कहा गया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं।

Next Story
Share it