Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

डेनमार्क ओपन: किदांबी श्रीकांत, ट्रीसा-गायत्री दूसरे दौर में पहुंचे

श्रीकांत ने हांगकांग के खिलाड़ी एनजी का लोंग एंगस को 17-21, 21-14, 21-12 से हराया

Kidambi Srikanth Badminton
X

किदाम्बी श्रीकांत

By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 Oct 2022 2:00 PM GMT

पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत ने हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस की कड़ी चुनौती से पार पाकर मंगलवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पांच साल पहले यहां खिताब जीता था।

विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने विश्व में 14वें नंबर के हांगकांग के खिलाड़ी को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-12 से हराया। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड 3-3 से बराबर था। श्रीकांत को एंगस ने शुरू में कड़ी चुनौती दी और वह जल्द ही पिछड़ गए। हांगकांग के खिलाड़ी ने पहले गेम के इंटरवल तक 11-8 से बढ़त हासिल कर रखी थी। एंगस ने इसके बाद भारतीय खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में श्रीकांत ने शुरू में 6-3 से बढ़त हासिल की लेकिन एंगस ने जल्द ही वापसी करके 10-8 से बढ़त बना दी। श्रीकांत ने सही समय पर अपने खेल में सुधार किया और लगातार आठ अंक बनाकर 16-10 से बढ़त हासिल की। उन्होंने इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को निर्णायक गेम तक खींच दिया। श्रीकांत ने तीसरे गेम में शानदार शुरुआत की और इंटरवल तक वह 11-4 की मजबूत बढ़त पर थे। इसके बाद उन्होंने कुछ शानदार शॉट जमा कर यह गेम और मैच अपने नाम किया। पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय अगले दौर में 2021 के विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ेंगे।

भारतीय महिला युगल जोड़ी जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने अमाली मैगेलुंड और एलेक्जेंड्रा बोजे की घरेलू जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ अगले दौर में जगह बनायीं इस साल की शुरुआत में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय किशोर जोड़ी ने कुशल प्रदर्शन के दम पर शीर्ष 30 (विभिन्न भागीदारों के साथ) में शामिल खिलाड़ियों की जोड़ी को 21-15, 21-15 से हराया। ट्रीसा और गायत्री का सामना अब थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त राविंदा प्राजोंगजई और जोंगकोलफान कितिथाराकुल से होगा।

Next Story
Share it