बैडमिंटन
डेनमार्क ओपन: प्रणय को हराकर लक्ष्य ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, किदाम्बी श्रीकांत के हाथ लगी निराशा
भारतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को 21-9, 21-18 से शिकस्त दी।
डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने अनुभवी हमवतन एच एस प्रणय को हराकर पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। भारतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को 21-9, 21-18 से शिकस्त दी।
प्रणय को हराने के बाद लक्ष्य का क्वार्टरफाइनल में सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।
वहीं पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत गुरुवार को हुए प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यिऊ से सीधे गेम में हरा दिया। इस हार के साथ ही किदाम्बी डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
35 मिनट तक चले इस मैच में लोह कीन यिऊ ने भारतीय खिलाड़ी को 13-21 15-21 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
युगल मुकाबले की बात करें तो पुरूष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इस भारतीय युगल जोड़ी ने राउंड 16 के 36 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास को 21-14 21-16 से हराया। जबकि महिला युगल में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी प्री क्वार्टरफाइनल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं।