Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Commonwealth Games 2022: बैडमिंटन के मिश्रित युगल में आज आमने सामने होंगे भारत पाकिस्तान, 6:30 बजे होगा मुकाबला

खेलों के इस महाकुंभ में आज भारतीय बैडमिंटन टीम का सामना पाकिस्तानी टीम से होना हैं

Commonwealth Games 2022: बैडमिंटन के मिश्रित युगल में आज आमने सामने होंगे भारत पाकिस्तान, 6:30 बजे होगा मुकाबला
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 29 July 2022 10:27 AM GMT

राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज़ हो चुका हैं। खेलों के इस महाकुंभ में आज भारतीय बैडमिंटन टीम का सामना पाकिस्तानी टीम से होना हैं।

खास बात है कि पाकिस्तान को अपने खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद नहीं है और शायद यही वजह है कि पाकिस्तान बैडमिंटन फेडरेशन का मानना था कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत सकते। जिसकी वजह से उन्होंने टीम न भेजने को फैसला किया। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिशन की दखल देने पर चार सदस्य की टीम को बर्मिंघम जाने के लिए चुना गया।

इस दल की अगुआई माहूर शहजाद करेंगी। शहजाद अपने देश की इकलौती खिलाड़ी हैं जो कि रैंकिंग में टॉप 175 में शामिल हैं। उनके अलावा दल के बाकी खिलाड़ी टॉप 500 में भी शामिल नहीं है।

दूसरी ओर भारतीय टीम की बात करें तो एकल वर्ग में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं युगल वर्ग में सात्विकसाईंराज-चिराग की टॉप जोड़ी होगी। महिला युगल वर्ग में गायत्री और त्रिशा जॉली उतरेंगी। इसके अलावा मिश्रित वर्ग की बात करें तो अनुभवी अश्विनी पोनाप्पा सुमित रेड्डी के साथ कोर्ट पर अपना कमाल दिखाएंगी।


बता दें, पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थी तब भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया था। भारत ने पांच में किसी एक मैच को भी तीसरे गेम तक नहीं जाने दिया था। यही कारण है कि इस बार भी लोगों को भारतीय टीम से पूरी उम्मीद हैं।

आज दोनो टीम का पहला मुकाबला हैं, जहां बैडमिंटन के मिश्रित टीम मुकाबले में भारत की तरफ से सभी दिग्गज शटलर पाकिस्तान को चुनौती देते दिखेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार रात 6.30 बजे से एलेक्जेंडर स्टेडियम के नेशनल एग्जीबिशन सेंटर (NEC) में खेला जाएगा।

इस रोमांचित मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों और सोनी लिव ऐप पर लाइव पर होगा, इसके अलावा लोग फैन कोड में भी यह मुक़ाबला देख सकते हैं।

Next Story
Share it