बैडमिंटन
Commonwealth Games 2022: लक्ष्य और श्रीकांत पहुँचे सेमीफाइनल में
सात्विक-चिराग ने भी क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की

राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन बैडमिंटन स्पर्धाओं में सिंधु के क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही सात्विक और चिराग ने भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
सभी मुकाबले भारत ने 2-0 से अपने नाम किए। पुरुषों के एकल मुकाबले में जहाँ लक्ष्य सेन ने मॉरीशस के खिलाड़ी को मात दी। वहीं किदांबी श्रीकांत ने इंग्लैंड के खिलाड़ी टोबी पेंटी को 2-0 (21-19, 21-17) से हराया।
वहीं, पुरुष डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने 2-0 ( 21-9, 21-11) से ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। और महिला डबल्स के मुकाबले में जोली टेरेसा और पुलेला गायत्री गोपीचंद ने जमैका की महिला टीम को 2-0 से हराया
आज के दिन में भारत की ओर से केवल आकर्षी कश्यप को हार का सामना करना पड़ा।
यह सभी बैडमिंटन खिलाड़ी थॉमस कप में भी जीत कर आए थे। उम्मीद है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग की जोड़ी और जोली-गायत्री की जोड़ी भारत का परचम लहरायेंगे।