बैडमिंटन
Commonwealth Games 2022: लक्ष्य सेन ने हासिल किया भारत का लक्ष्य, स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा
बैडमिंटन पुरुष एकल मुकाबले में मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग को 2-1 से हराया
बैडमिंटन में पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला भारत के लक्ष्य सेन और मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग के बीच हुआ। यह स्वर्ण पदक मुकाबला था जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। भारत के लक्ष्य सेन ने 2-1 से फाइनल मुकाबला जीत कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।
पहले सेट के शुरुआती दौर में मलेशियाई खिलाड़ी 2-3 अंको से आगे चल रहे थे। लेकिन लक्ष्य सेन ने वापसी की और मुकाबला 18-18 के स्कोर पर बराबरी पर ला खड़ा किया। फिर लक्ष्य ने एक अंक की बढ़त बनाते हुए स्कोर को 19-18 तक पहुँचाया। लेकिन एक बार फिर से मलेशियाई खिलाड़ी ने तेजी के साथ स्मैश किया और 19-19 के स्कोर के साथ बराबरी की। और अंत में मलेशियाई खिलाड़ी ने 19-21 से पहले सेट को जीत लिया।
दूसरे सेट में मुकाबला काँटे का चल रहा था। शुरुआत में लक्ष्य सेन 6-8 के स्कोर के साथ 2 अंकों से पीछे चल रहे थे। लेकिन लक्ष्य सेन ने वापसी की। पहले तो मुकाबले को 8-8 से बराबरी पर लेकर आए। फिर आधा सेट खत्म होने तक स्कोर को 11-9 पर ला खड़ा किया। फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। और दूसरे सेट को 21-9 पर खत्म किया।
इसी के साथ दूसरे सेट में लक्ष्य सेन की जीत से मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया।
तीसरे सेट में लक्ष्य सेन ने मलेशियाई खिलाड़ी पर दबदबा बनाए रखा। और लगातार 4 से 5 अंकों की बढ़त तीसरे सेट में बना ली और अंत तक मुकाबले में नजरें टिकाए रखीं। और 21-16 से तीसरे सेट को भी लक्ष्य सेन ने जीत लिया।
पहला सेट हारने के बावजूद लक्ष्य सेन ने वापसी की और अंत के दोनों सेट लक्ष्य ने जीतकर अपने लक्ष्य को पूरा किया।