बैडमिंटन
Commonwealth Games 2022: बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने जीता रजत पदक, स्वर्ण जीतने से चूकी टीम
बैडमिंटन की मिश्रित टीम स्पर्धा में मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम 3-1 से मैच हारकर स्वर्ण जीतने से चूक गई हैं।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम के द्वारा शानदार स्वर्ण जीतने के बाद बैडमिंटन की मिश्रित टीम स्पर्धा में मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम 3-1 से मैच हारकर स्वर्ण जीतने से चूक गई हैं।
पहले युगल मैच में उतरे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया के तेंग फोंग एरॉन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को काटें की टक्कर दी लेकिन 0-2 से पहले मैच को हार गए। इस तरह मलेशियाई टीम 1-0 से आगे हो गई।
जिसके बाद एकल मुकाबले को खेलने कोर्ट पर उतरी भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शुरू में अच्छी दोगुनी बढ़त बनाई लेकिन मलेशिया की जिन वेई गोह ने सिंधु को बराबरी का जवाब दिया और आगे निकल गई लेकिन सिंधु ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पहले गेम को 22-20 से जीत लिया।
दूसरे गेम में भी सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 21-17 से बढ़त बनाई और 2-0 से अपने एकल मुकाबले को जीत लिया। और मिश्रित टीम मुकाबले को 1-1 पर कर दिया।
पीवी सिंधु की जीत के बाद पुरुष एकल के लिए कोर्ट में उतरे किंदाबी श्रीकांत को पहले गेम में 19-21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे गेम में श्रीकांत ने जबरदस्त वापसी की और बड़ी ही आसानी से दूसरे मैच को 21-6 से जीत लिया। तीसरे मुकाबले में मलेशिया एंग त्जे योंग ने शुरू में बढ़त बनाने की कोशिश की जिसमें वह कामयाब हुए और श्रीकांत को 16-21 से हराते हुए 2-1 से मुकाबले को जीत लिया।
श्रीकांत के बाद महिला युगल में खेलने आई ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने 19-21 से पहला गेम और 21-17 से दूसरा गेम अपने हाथ से खो दिया।
और इस तरह भारतीय बैडमिंटन टीम रजत पदक हासिल करने में भी कामयाब हो पाए।