बैडमिंटन
Commonwealth Games 2022: गायत्री और जोली की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैडमिंटन में महिला युगल में हराया
बैडमिंटन में भारत की महिला जोड़ी ने कांस्य पदक जीत लिया है। भारत की ओर से जोली टेरेसा और पुलेला गायत्री गोपीचंद ने शानदार मुकाबला खेला। मुकाबले का नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया की सुआन-यू-वेंडी चेन और ग्रोन्या सोमरविले की जोड़ी को भारत ने हरा दिया।
भारत ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। पहले सेट में भारत में 21-15 से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे सेट में हमारी महिला खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। दूसरे सेट के दौरान काफी उतार-चढ़ाव आए। जहाँ पहले भारतीय टीम 3 से 4 अंकों से आगे चल रही थी। वहीं, मुकाबला 18-18 के स्कोर के साथ बराबरी पर आ खड़ा हुआ। लेकिन अंत में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए 21-18 से ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा दिया।
आपको बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कांस्य पदक जीतने की उम्मीद बरकरार थी। इस उम्मीद को गायत्री और जोली की जोड़ी ने पूरा किया और भारत को जिता दिया कांस्य पदक।