Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

थॉमस कप की जीत को लेकर कोच गोपीचंद ने दिया बड़ा बयान, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत के साथ की तुलना

भारत की इस ऐतहासिक जीत पर देश के पीएम ने ट्ववीट कर बधाई दी और लिखा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा

Thomas Cup Champions
X

थॉमस कप चैम्पियन भारतीय टीम 

By

Amit Rajput

Published: 16 May 2022 2:29 PM GMT

रविवार को भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया। टीम ने पहली बार 73 के इतिहास में थॉमस कप पर कब्ज़ा जमाया। टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया। भारत की जीत को पूरे देश में एक त्यौहार की तरह मनाया गया। देशभर में इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी गयी। इस जीत को देश के भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में सबसे बड़ी जीत बताया जा रहा है।

भारत की इस जीत को पर भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाडी और कोच पी गोपीचंद ने भी ख़ुशी जाहिर। गोपीचंद ने टीम की जीत पर ख़ुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ''भारत ने पहला थामस कप जीत लिया है और थामस कप जीतने के मामले में भारत छठा देश बन गया है। '' इसके अलावा भारत की इस जीत की तुलना उन्होंने देश को 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप मिली जीत के साथ तुलना की। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि बैडमिंटन के लिए लिए यह उपलब्धि 1983 वर्ल्ड कप से बड़ी है। मुझे लगता है कि किसी ने ये कल्पना नहीं की होगी कि हम इस तरह का बड़ा कुछ जीतेंगे।

पीएम मोदी और राष्ट्पति ने भी बधाई दी

भारत की इस जीत पर देश भर ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारत की इस ऐतहासिक जीत पर देश के पीएम ने ट्ववीट कर बधाई दी और लिखा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा। भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

वही इस जीत को लेकर देश राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा ''थॉमस कप में पहली बार जीत पर भारतीय बैडमिंटन टीम को हार्दिक बधाई! टीम ने भविष्य के लिए उच्चतम मानक स्थापित करते हुए इतिहास रचा है। टीम द्वारा दिखाए गए कौशल, जुझारूपन और मानसिकता की मैं काफी सराहना करता हूं। भारत को चैंपियनों पर गर्व है।''

Next Story
Share it