बैडमिंटन
BWF World Tour Finals: पहले मैच में जापान के नाराओका से हारे प्रणय
इस हार के बाद प्रणय का अगला मुकाबला चीन के लू गुआंग जू से होगा।
बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स की पुरुष एकल स्पर्धा में भारत के अनुभवी खिलाड़ी एच एस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप ए के अपने पहले मैच में प्रणय को तीन गेम में जापान के कोडाई नाराओका से हार झेलनी पड़ी।
पहला गेम गंवाने के बाद प्रणय ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन आखिरी क्षणो की गलतियों के कारण एक घंटे तक चले इस मैच के आखिर में प्रणय को 11-21 21-9 17-21 से हार मिल गई।
जापान से मिली हार के बाद बाद प्रणय ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैंने मैच के अधिकतर हिस्से में नियंत्रण बनाए रखा लेकिन तीसरे गेम में 15-15 की बराबरी के बाद मुझे लगता है कि मैंने जल्दबाजी दिखाई और गलतियां की। शायद मेरी रणनीति अच्छी नहीं थी। मुझे संयम बरतना चाहिए था।''
उन्होंने कहा, ''मैं निर्णायक गेम में अधिक संयम बरत सकता था। मैंने तीसरे गेम में कुछ क्षेत्रों में खुद पर संदेह किया। मुझे लगता है कि मैच अभ्यास की कमी के कारण मैं असहज महसूस कर रहा था।''
बता दें प्रणय का अगला मुकाबला चीन के लू गुआंग जू से होगा। इन दोनों के बीच इससे पहले एकमात्र भिड़ंत फ्रेंच ओपन में हुई थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा था।