Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

BWF World Junior Championships: शंकर मुथुसामी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

मैं इतने लंबे मैचों के लिए अभ्यास करता था क्योंकि मैं एक रक्षात्मक खिलाड़ी हूं

Sankar Muthusamy Subramanian Badminton
X

शंकर मुथुसामी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 28 Oct 2022 5:30 PM GMT

तेजी से उभरते हुए युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शंकर मुथुसामी ने शुक्रवार को चीन के हु झे एन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के पुरूष अंडर-19 एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया। अब देखना ये होगा की पदक किस रंग का होगा।

चौथी वरीयता प्राप्त शंकर ने एक घंटे 31 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-18, 8-21, 21-16 से जीत दर्ज की। वह इस तरह विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले नौंवे भारतीय बन गये। चैंपियनशिप के इस संस्करण से पहले, भारत ने एक स्वर्ण, 3 रजत और पांच कांस्य पदक जीते थे।पिछली बार लक्ष्य सेन ने 2018 में कांस्य पदक जीता था।

अब शंकर का सामना सेमीफाइनल में थाईलैंड के पानिचाफोन टीरारातसाकुल से होगा। गुरूवार को शंकर ने थाईलैंड के नाचाकोर्ण पुसरी को हराया था जबकि पांचवीं वरीय उन्नति हुड्डा महिला एकल में हार गयी थीं।

शंकर ने खेल के बाद बीडब्ल्यूएफ को बताया, "यह काफी कठिन था। दूसरे गेम में मैं शुरुआत में अच्छी लय में नहीं था, इसलिए मैंने दूसरे गेम में खेल धीमा कर दिया ताकि वह और अधिक थक जाए। तीसरे गेम के बीच में ही उसकी थकान दिखने लगी थी और यह मेरे लिए उत्साह की बात थी। मैं कल के मैच के लिए ठीक हूं। मैं इतने लंबे मैचों के लिए अभ्यास करता था क्योंकि मैं एक रक्षात्मक खिलाड़ी हूं, लेकिन मैं और अधिक आक्रमण करने की कोशिश कर रहा हूं।"

Next Story
Share it