बैडमिंटन
BWF Rankings: लक्ष्य सेन ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर 8 रैंकिंग
पुरुष युगल में अर्जुन और ध्रुव शीर्ष-20 के करीब
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग की सीढ़ी पर चढ़ना जारी रखा है और नवीनतम पुरुष एकल रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ आठवां स्थान हासिल किया, जबकि एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी भी दो पायदान ऊपर चढ़कर टॉप-20 के करीब पहुँच गयी है।
शीर्ष -10 में अपनी स्थिति बनाए रखते हुए, सेन ने रैंकिंग में एक स्थान ऊपर हासिल किया है। साल की शुरुआत शानदार फॉर्म के साथ करते हुए सेन ने प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप और जर्मन ओपन में उपविजेता खत्म होने से पहले 21 वर्षीय इंडिया ओपन 2022 में स्वर्ण पदक जीता था। वह 73 साल बाद भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत में भी अहम सदस्य थे।
दूसरी ओर, अर्जुन और ध्रुव की फॉर्म में चल रही जोड़ी साल की शुरुआत 42वें स्थान से करने के बाद रैंकिंग में लगातार सुधार कर रही है। 2 स्थानों की छलांग के साथ, वे करियर के सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर 21 रैंकिंग पर पहुँच गए हैं।
भारतीय जोड़ी, जिसने हाल ही में इंडिया महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज 2022 का ख़िताब जीता था, अपसेट करने के लिए जानी जाती है और इस साल की बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने तत्कालीन वर्ल्ड नंबर 8 डेनिश जोड़ी किम एस्ट्रुप और एंडर्स रासमुसेन को हराने में सिर्फ 40 मिनट का समय लिया था।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं जबकि चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग में आठवें स्थान पर है।