Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

बीडब्ल्यूएफ ने ‘स्पिन सर्व’ पर प्रतिबंध पेरिस ओलंपिक तक बढ़ाया

यह नियम मंगलवार से बैंकाक में शुरु हो रहे थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से जारी रहेगा

बीडब्ल्यूएफ ने ‘स्पिन सर्व’ पर प्रतिबंध पेरिस ओलंपिक तक बढ़ाया
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 30 May 2023 8:20 AM GMT

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने नयी ‘स्पिन सर्व’ पर प्रतिबंध अगले साल पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के समापन तक बढ़ाये रखने का फैसला किया। सर्व करने की इस नई शैली में एक खिलाड़ी शटलकॉक को लॉन्च करने से पहले घुमाता है, जिससे प्रतिद्वंद्वी के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है।

मई में, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने खेल में व्यवधान की संभावना का हवाला देते हुए अस्थायी रूप से सर्व की इस शैली पर प्रतिबंध लगा दिया।

यह नियम मंगलवार से बैंकाक में शुरु हो रहे थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से जारी रहेगा। सुदीरमन कप से पहले बीडब्ल्यूएफ ने 29 मई 2023 तक प्रयोगात्मक सर्व के इस्तेमाल पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘बैडमिंटन समुदाय के साथ सलाह मश्विरे के बाद बीडब्ल्यूएफ परिषद का मानना है कि सर्वश्रेष्ठ यही होगा कि 15 और महीने तक ‘स्पिन सर्व’ को प्रतिबंधित रखा जाये ताकि इसका असर ओलंपिक और पैरालंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के साथ इन खेलों पर नहीं पड़े।’’

बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने “बैडमिंटन में नवाचार” का स्वागत किया, लेकिन यह भी कहा कि इसे पूर्ण पैमाने पर शुरू करने से पहले “संभावित प्रभावों पर अधिक साक्ष्य की आवश्यकता थी”

Next Story
Share it