बैडमिंटन
Badminton World Championship: साइना नेहवाल को बिना खेले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली जगह, विरोधी खिलाड़ी ने वापस लिया अपना नाम
राउंड ऑफ 32 में सायना नेहवाल का सामना जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने होना था लेकिन उन्होंने बीडब्ल्यूएफ से अपना नाम वापस ले लिया।
टोक्यो में आयोजित बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में बिना खेले राउंड ऑफ 16 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई है। राउंड ऑफ 32 में सायना नेहवाल का सामना जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने होना था लेकिन उन्होंने बीडब्ल्यूएफ से अपना नाम वापस ले लिया। जिस वजह से साइना को आसानी से प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई।
इससे पहले भारतीय स्टार सायना नेहवाल ने राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की। राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में उनका सामना हांगकांग की खिलाड़ी चियेंग यी से हुआ जिसमें उन्होंने 21-19 और 21-9 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अब तक हुए 5 मुकाबलों में सायना ने 4 बार बाजी मारी है जबकि चियेंग को केवल एक बार जीत मिली है।
बता दें इस बार के चैंपियनशिप में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु अपनी चोट के कारण भाग नहीं ले रहीं हैं। उनकी गैरमौजदुगी में पदक जीतने की जिम्मेदारी लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और साइना जैसे दमदार खिलाड़ियों पर आ गई हैं।