Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में हुई गलती के लिए बैडमिंटन एशिया ने पीवी सिंधु से मांगी माफी

सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी के खिलाफ मैच में हुई थी गलती

PV Sindhu Badminton
X

पीवी सिंधु

By

Amit Rajput

Published: 5 July 2022 11:42 AM GMT

मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के जन्मदिन पर उनको राहत देने वाली खबर आयी। जहां बैडमिंटन एशिया (बीएसी) तकनीकी समिति के अध्यक्ष चिह शेन चेन ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से अप्रैल में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल मैच के दौरान रेफरी द्वारा की गई 'मानवीय गलती' के लिए माफी मांगी है।

आपको बता दें कि बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बीच में अंपायरों के 'अनुचित' फैसले के बाद सिंधु की आंखों में आंसू आ गये थे। इस फैसले के बाद सिंधु की लय गड़बड़ा गयी थी और उन्हें हार का सामना करने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

अब तकनीकी अधिकारी ने उस घटना पर खेद जताते हुए सिंधू को लिखे पत्र में कहा, ''दुर्भाग्य से, अब इस में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। हमने हालांकि, इस मानवीय त्रुटि की पुनरावृत्ति से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।'' आगे उन्होंने लिखा, ''आपको हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी चाहते हैं। हमारा मानना है कि यह खेल का हिस्सा है और इसे इसी रूप में स्वीकार किया जाना चाहिये।''

वही इस घटना को लेकर सिंधु के पिता पीवी रमना ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि उन्होंने गलती स्वीकार कर ली। मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि अगर ऐसी स्थिति फिर से पैदा होती है, तो रेफरी को कुछ समय लेना चाहिए और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद उचित निर्णय लेना चाहिए।"

Next Story
Share it