बैडमिंटन
Asian Junior Championships: उन्नति हुड्डा समेत सात भारतीय ने हासिल की जीत
इस जीत के बाद उन्नति अगले दौर में इंडोनेशिया की डिया नूर फडिला से भिड़ेंगी।

थाइलैंड के नोंथबुरी में खेली जा रही बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप में बेहतरीन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा सहित सात भारतीयों ने जीत हासिल कर अपनी विजयी शुरुआत की हैं।
ओडिशा ओपन में खिताब अपने नाम कर चुकी उन्नति ने महिलाओं के अंडर-17 वर्ग में जापान की मिसाटो सासाकी को केवल 24 मिनट में 21-11 21-5 से हारा दिया। इस जीत के बाद उन्नति अगले दौर में इंडोनेशिया की डिया नूर फडिला से भिड़ेंगी।
वहीं महिलाओं के अंडर-17 वर्ग में अनमोल खरब ने अपने दोनों मैच जीत लिए। पहले अनमोल ने सिंगापुर की चुजइ जेनिफर को 21-11 21-14 से और फिर इंडोनेशिया की वेनिंग सबरीना को 21-19 21-10 से हराया। अब अनमोल थाईलैंड के रत्नाचा सोमपोच से सामने लड़ेंगी।
महिला वर्ग के अलावा पुरुष वर्ग की बात करें तो पुरुष वर्ग के अंडर-15 के एकल में भारत के तीन खिलाड़ियों अभिनव गर्ग, अनीश थोप्पानी और मोहम्मद अली मीर ने अपने-अपने मैच जीते।