बैडमिंटन
Asian Junior Championships: ध्रुव, उन्नति और अनमोल प्री क्वार्टर फाइनल में
उन्नति ने इंडोनेशियाई शटलर डिया नूर फडिला के खिलाफ 21-7, 21-11 से मैच अपने नाम किया
युवा भारतीय शटलर उन्नति हुड्डा, ध्रुव नेगी और अनमोल खार्ब ने बुधवार को थाईलैंड के नोनथाबुरी में चल रही बैडमिंटन एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव, जो उत्तराखंड से हैं, ने पुरुष वर्ग में थाईलैंड की पन्या फुत्तिफ्राइसाकुल के खिलाफ 21-14, 17-21, 21-15 से जीत दर्ज की, शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति और अनमोल ने महिला वर्ग में आसान जीत दर्ज की। उन्नति ने इंडोनेशियाई शटलर डिया नूर फडिला के खिलाफ 21-7, 21-11 से मैच अपने नाम किया। हरियाणा में जन्मीं अनमोल ने भी थाईलैंड के रत्नाचा सोमपोच को 21-12, 21-19 से शिकस्त दी।
अंडर-17 वर्ग में नीर नेहवाल शिकस्त झेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्हें पुरुष एकल के राउंड ऑफ 32 में जापान के काजुमा कवानो को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 21-11 9-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। अंडर-15 एकल में, मोहम्मद अली मीर, इशिता नेगी और तीन अन्य भारतीयों ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन राउंड ऑफ़ -32 में प्रवेश किया।
मोहम्मद अली और ज्ञान दत्तू ने पुरुष वर्ग में थाईलैंड के परमत पुमलेंग और हांगकांग के चेउंग साई शिंग के खिलाफ क्रमशः 21-16, 21-18 और 21-11, 21-13 से आसान सीधे सेटों में जीत हासिल की। दूसरी ओर, अनीश थोप्पानी ने दूसरा सेट गंवाने के बाद समय पर वापसी करते हुए इंडोनेशिया के नौवें वरीय महरिशील गेन के खिलाफ 21-14, 18-21, 23-21 से मैच अपने पक्ष में कर लिया।
महिलाओं में पांचवीं वरीयता प्राप्त इशिता ने थाईलैंड की लाडा ना नकोर्न को 21-9, 21-12 से हराया जबकि संप्रीति पाल ने जापान की रिया हागा को 21-16, 21-16 से मात दी। अंडर-15 वर्ग में अभिनव गर्ग, सुहासी वर्मा और तन्वी शर्मा को हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच अंडर-15 पुरुष युगल ओपनिंग राउंड मैच में ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी की भारतीय जोड़ी ने श्रीलंका की मिहिला जयवीरा और जनीशा सेतुहेवा को 21-18, 21-17 से हराया।
महामारी के कारण इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का आयोजन दो साल बाद हो रहा है। यह प्रतियोगिता चार दिसंबर तक चलेगी।