बैडमिंटन
Asia Mixed Team Championships: भारत ग्रुप में मलेशिया, यूएई और कजाखस्तान के साथ
सभी टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण में जायेंगी
भारत को दुबई में 14 से 19 फरवरी तक होने वाली एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मलेशिया, यूएई और कजाखस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। गत चैम्पियन चीन, कोरिया, सिंगापुर और उजबेकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप सी में इंडोनेशिया, थाईलैंड, बहरीन , सीरिया और लेबनान है। ग्रुप डी में 2017 की चैम्पियन जापान, चीनी ताइपै, हांगकांग और पाकिस्तान हैं।
टूर्नामेंट में 17 टीमें भाग लेंगी जिसके ड्रॉ समारोह में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू भी दुबई खेल परिषद में मौजूद रही। यह टूर्नामेंट 2021 में कोरोना महामारी के कारण नहीं हो सका था।
सभी टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण में जायेंगी। हर मैच में एक पुरुष एकल, एक महिला एकल, एक पुरुष युगल, एक महिला युगल और एक मिश्रित युगल मुकाबले होंगे।
भारत 2017 में पहले सत्र में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सका था जबकि 2019 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था। भारतीय टीम में सिंधू, आकर्षि कश्यप, लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय, सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, कृष्णा प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पी , त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट और शिखा गौतम, ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो हैं।