बैडमिंटन
Asia Mixed Team Championships: भारत ने यूएई को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की
इस मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु और एचएस प्रणय को आराम दिया गया था
भारत ने एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप मे बुधवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
इस जीत ने भारत को ग्रुप बी में शीर्ष-दो स्थान और क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने और ग्रुप ए के विजेताओं से बचने के लिए भारत को गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम चैंपियन मलेशिया को हराना होगा।
इस मुकाबले के लिए स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु और एचएस प्रणय को आराम दिया गया था। उनकी जगह आकर्षि कश्यप और लक्ष्य सेन को क्रमश: महिला और पुरुष एकल में जगह दी गयी।
दुबई एक्जीबिशन सेंटर के बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल चैंपियन लक्ष्य सेन ने पहले मैच में देव विष्णु को 21-16, 21-12 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। आकर्षी कश्यप ने महिला एकल में मोर्चा संभाला और महज 26 मिनट में मधुमिता सुंदरपांडियन को 21-6, 21-7 से हराकर भारत की बढ़त को बढ़ाया।
जब देव अय्यप्पन और धीरेन अय्यप्पन को चिराग शेट्टी और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल टीम ने 21-15, 21-14 से हराया, तो भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली थी।
फिर महज 22 मिनट में महिला युगल टीम की अश्विनी भट और शिखा गौतम ने सानिका धवन गुरव और आकांक्षा राज को 21-7, 21-4 से आसानी से हरा दिया.
भारत के लिए टाई के अंतिम मैच में तीव्रता में कोई कमी नहीं आई और ईशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने केवल 26 मिनट में भरत लतीश और नयोनिका राजेश को 21-13, 21-8 से हराकर भारत को 5-0 से जीत दिलाई।
भारत के गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ पूरी ताकत से उतरने की उम्मीद है। पिछली बार जब दोनों टीमें मिली थीं, तब भारत को बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 मिश्रित टीम फाइनल में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।