बैडमिंटन
Asia Mixed Team Championships: चोटिल सात्विक की जगह ध्रुव भारतीय टीम में
सात्विक की चोट के कारण भारतीय बैडमिंटन संघ को उनके विकल्प के तौर पर ध्रुव को टीम में शामिल करने के लिए बाध्य होना पड़ा
चोटिल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी आगामी एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। सात्विक पुरुष युगल में चिराग शेट्टी के साथ खेलते हैं और यह जोड़ी दुनिया में अभी नंबर 6 पर है। मंगलवार, 14 फरवरी, 2023 से दुबई में शुरू होने वाले आगामी टूर्नामेंट से उनकी अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका है। सात्विक का स्थान अब ध्रुव कपिला ने ले लिया है।
सात्विक को इंडिया ओपन के दौरान कूल्हे में चोट लगी थी। सात्विक और चिराग टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन थे लेकिन सात्विक के चोटिल होने के कारण यह जोड़ी प्रतियोगिता के दूसरे दौर से पहले ही बाहर हो गई। इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड नंबर-6 की जोड़ी ने मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सात्विक की चोट के कारण भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को उनके विकल्प के तौर पर ध्रुव को टीम में शामिल करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
भारत अपने अभियान की शुरुआत 16 फरवरी को ग्रुप बी में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मलेशिया के खिलाफ करेगा। ग्रुप में मेजबान यूएई और कजाखस्तान को भी जगह मिली है।
थॉमस कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लक्ष्य सेन और एचएस प्रणीत पुरुष एकल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल में भारत की शीर्ष खिलाड़ी होंगी।
महिला युगल में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और त्रीशा जॉली की जोड़ी उतरेगी जबकि इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगे।
गत चैंपियन चीन सहित 17 टीम को चार ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। टूर्नामेंट में चीन, जापान, इंडोनेशिया और मलेशिया शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमें हैं। टूर्नामेंट 2019 से अपनी वापसी कर रहा है। टूर्नामेंट का 2021 संस्करण कोविड महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।