Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Asian Junior Championships: उन्नति हुड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंची

उन्नति अब कल क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन जी किम से भिड़ेगी

Unnati Hooda Badminton
X

उन्नति हुड्डा

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 6 Dec 2022 8:36 AM GMT

शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा ने गुरुवार को थाईलैंड में खेली जा रही बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के महिला एकल अंडर-17 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। ओडिशा ओपन चैम्पियन उन्नति ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड की 14वीं वरीयता प्राप्त नटचावी सित्तीतेरानन को 21-11, 21-19 से हराया। उन्नति अब कल क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन जी किम से भिड़ेगी।

अन्य अंडर-17 प्री-क्वार्टर फाइनल में ध्रुव नेगी और अनमोल खर्ब को हार का सामना करना पड़ा। जहां पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया के रेयान विद्यांतो से 16-21, 13-21 से हार गए, वहीँ अनमोल खर्ब को मलेशिया की दानिया सोफिया ने 17-21, 21-19, 13-21 हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

उन्नति के अलावा, भारत की दो युगल जोड़ियों ने भी जीत हासिल कर अंडर-17 के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत की पुरुष युगल जोड़ी ने अपने इंडोनेशियाई विरोधियों, दानिसवारा महरिजल और आंद्रे मुकुआन को 21-12, 21-10 के स्कोर से मात देने में सिर्फ 20 मिनट का समय लिया। जबकि, अरुल रवि और श्रीनिधि नारायणन के मिश्रित युगल संयोजन ने थाईलैंड के राचप्रुंग अकाट और हथाथिप मिजाद पर 21-14, 21-17 से आसान जीत दर्ज की।

नव्या कंडेरी और रक्षिता रामराज की महिला युगल जोड़ी, और वेन्नाला कलगोटला और श्रियांशी वलीशेट्टी को दिव्यम अरोड़ा और मयंक अरोड़ा की पुरुष युगल जोड़ी के साथ राउंड ऑफ़-32 में हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच, तन्वी अंदलुरी और दुर्गा कंदरापू की जोड़ी ने अंडर-15 महिला युगल वर्ग में थाईलैंड की सुनीसा लेकजुला और पिमचानोक सुथिविरियाकुल को 21-18, 22-20 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी की पुरुष युगल जोड़ी ने भी अंडर-15 राउंड ऑफ़-32 में थानिक फू और वोरानन सेंगवानिच की थाई जोड़ी को 18-21, 21-10, 21-16 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

ईशान नेगी और सिद्धि रावत की मिश्रित युगल जोड़ी अपना राउंड ऑफ़-32 मैच हार गई।

Next Story
Share it