बैडमिंटन
Badminton Asia Championships: सात्विक-चिराग ने 52 साल बाद पुरूष युगल का पदक किया पक्का
सिंधु, प्रणय क्वार्टर फाइनल में बाहर
भारत की शीर्ष पुरूष युगल टीम सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में 52 साल बाद भारत का पदक पक्का करते हुए क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की अनुभवी जोड़ी को हराया। भारतीय जोड़ी ने 21-11, 21-12 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना टोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लिन से होगा।
इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु बढत बनाने के बाद कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त अन सि यंग से हारकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। दोनों शटलरों के बीच 58 मिनट तक चले इस मैच में अन सि यंग ने पीवी सिंधु को 18-21, 21-5, 21-9 से हराया। बता दें दोनों शटलर अब तक 6 बार आमने-सामने हुए हैं और सिंधु एक बार भी जीत नहीं सकी हैं।
भारत के ही आठवीं वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए जिन्होंने जापान के केंता सुनेयामा के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया। प्रणय उस समय 11-21, 9-13 से पीछे थे जब चोट के कारण उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा ।
इससे पहले क्वालीफायर रोहन कपूर-एन सिक्की रेड्डी की भारत की मिश्रित युगल टीम को भी फर्डिनंस्याह और ग्लोरिया इमैनुएल विदजाजा की इंडोनेशियाई जोड़ी से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।