Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

अन्वेशा गौड़ा ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

दिल्ली की 14 साल की अन्वेशा ने इस साल छह जूनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाते हुए चार खिताब जीते हैं

Anwesha Gowda
X

अन्वेशा गौड़ा 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 17 Nov 2022 11:42 AM GMT

भारत की अन्वेशा गौड़ा को गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। अन्वेशा को मलेशिया की जिन वेई गोह ने सीधे गेम में 21-7, 21-13 से हराया। सिडनी में कल अन्वेषा ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की पी. एलयेसिया वीरावॉंग को 21-9, 21-11 से हराया था।

दिल्ली की 14 साल की अन्वेशा ने इस साल छह जूनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाते हुए चार खिताब जीते हैं। इस साल इबेरड्रोला स्पेनिश जूनियर अंतरराष्ट्रीय, फेरो गेम्स जूनियर अंतरराष्ट्रीय, एफजेड फोर्जा स्टॉकहोम जूनियर और अमोत इस्राइल जूनियर का खिताब जीतने वाली अन्वेशा बुल्गारिया और डेनमार्क में भी जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंची।

भारत के समीर वर्मा तथा महिला डबल्स की सिमरन सिंघी और ऋतिका ठाकेर ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इससे पहले पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने भी फिटनेस कारणों से प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था। जबकि रुतपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी ली चिया सिन और तेंग चुन सुन की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 16-21 14-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

Next Story
Share it