बैडमिंटन
All England Open: टूर्नामेंट में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन समेत स्टार खिलाड़ियों पर होगी जीत की जिम्मेदारी
टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में सेन के सामने पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन की चुनौती होगी जबकि सिंधू को चीन की झांग यी मान से भिड़ेंगी
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार यानी कि 14 मार्च से होने वाला हैं। चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के सामने खिताब जीतने की चुनौती होगी। पिछले 22 सालों से कोई भी भारतीय इस टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर सका हैं।
इससे पहले सत्र में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और 2015 में हुई चैंपियनशिप में अनुभवी खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी लेकिन वह भी स्वर्ण जीतने से चूक गई। जबकि स्टार शटलर पीवी सिंधु टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से आगे नहीं पहुंच सकी हैं। यही वजह है कि इस बार खिलाड़ियों के ऊपर जिम्मेदारी है कि वह सालों के सूखे को खत्म कर देश के लिए खिताब जीते। हालाकि इस बार भी भारत के लिए जीत पाना कड़ी चुनौती भरा होगा।
टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में सेन के सामने पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन की चुनौती होगी जबकि सिंधू को चीन की झांग यी मान से भिड़ेंगी। जबकि साइना नेहवाल शुरुआती दौर में चीन की हान यूई से मुकाबला करेंगी।
टूर्नामेंट में एच एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत से उम्मीद लगाई जा रही हैं। प्रणय अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के वांग जू वेई के खिलाफ करेंगे और श्रीकांत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ उतरेंगे।
युगल जोड़ी की बात करें तो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए जीत की ओर बढ़ना चाहेंगी। इनके अलावा मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो भी भारत के लिए चुनौती पेश करते नजर आएंगे।