बैडमिंटन
All England Open: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय की जीत के साथ शुरुआत
लक्ष्य अगले दौर में एंडर्स एंटोनसन के खिलाफ खेलेंगे
भारत के लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने मंगलवार को कड़े मुकाबलों में जीत के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
48 मिनट तक चले मुक़ाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के बैडमिंटन खिलाड़ी चाउ टिएन चेन को सीधे गेम में 21-18 मात दी। अल्मोड़ा के 21 साल के लक्ष्य की दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले दो मुकाबलों में उन्हें टिएन चेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों खिलाड़ियों ने पहले गेम में रोमांचक प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पांचवीं वरीयता प्राप्त चाउ टिएन चेन ने अपना दबदबा कायम किया, लेकिन लक्ष्य ने विरोधी शटलर की गलतियों का फ़ायदा उठाया और 15-9 से बढ़त बनाई। इसके बाद चाउ टिएन चेन ने बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश की,लेकिन भारतीय शटलर ने इस गेम को 21-18 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम की शुरुआत में मुक़ाबला बराबरी पर रहा, लेकिन एक बार फिर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से बढ़त हासिल की और गेम पर हावी रहे। इसके बाद चाउ टिएन चेन वापसी की कई कोशिशें की, लेकिन लक्ष्य ने उन कोशिशों को नाकाम कर दिया और दूसरे गेम को 21-19 से जीत दर्ज की। लक्ष्य अगले दौर में एंडर्स एंटोनसन के खिलाफ खेलेंगे।
इससे पहले दुनिया के नौवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी प्रणय ने चीनी ताइपे के जू वेई वैंग को सीधे गेम में 49 मिनट में 21-19 22-20 से हराया। इस जीत के साथ वैंग के खिलाफ प्रणय का जीत-हार का रिकॉर्ड 5-3 हो गया।
प्रणय अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अच्छी शुरुआत की और लगातार पांच अंक के साथ पहले गेम में ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद कुछ शॉट बाहर और नेट पर मारे जिससे वैंग ने स्कोर 11-14 कर दिया। प्रणय ने लगातार चार अंक के साथ स्कोर 18-12 किया लेकिन वैंग ने भारतीय खिलाड़ी की कमजोरी का फायदा उठाकर स्कोर 16-19 किया। प्रणय ने इसके बाद लगातार दो शॉट बाहर मारे जिससे स्कोर 19-19 हो गया। प्रणय ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ गेम प्वाइंट हासिल और फिर एक और स्मैश के साथ पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में शुरुआत से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वैंग ने 7-2 की बढ़त बनाई। प्रणय ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बना ली।
दोनों खिलाड़ी इसके बाद 16-16 के स्कोर पर बराबर थे। प्रणय ने दो अच्छे रिटर्न के साथ स्कोर 19-17 किया लेकिन इसके बाद वैंग को वापसी करने और स्कोर 19-19 से बराबर करने का मौका दे दिया। वैंग ने बाहर शॉट मारकर प्रणय को मैच प्वाइंट दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। प्रणय ने हालांकि धैर्य बरकरार रखा और वैंग के नेट पर शॉट मारने के साथ मैच जीत लिया।
केरल के 30 साल के प्रणय अगले दौर में इंडोनेशिया के तीसरे वरीय एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिड़ेंगे।