बैडमिंटन
All England Open: सेमीफाइनल में पहुंची त्रिशा-गायत्री की महिला युगल जोड़ी
भारतीय जोड़ी ने चीन की लि वेन मेइ और लियू शुआन शुआन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं

आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की महिला युगल त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में त्रिशा-गायत्री की भारतीय जोड़ी ने चीन की लि वेन मेइ और लियू शुआन शुआन को 64 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-12 से हरा दिया।
इस जीत के बाद इस भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना इंडोनेशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा रामाधांती या कोरिया की बाएक हा ना और ली सो ही की जोड़ी से होगा।
बता दें पिछली बार भी दोनों सेमीफाइनल में पहुंची थी जब उन्हें ऐन मौके पर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला था।
गौरतलब है कि भारत की यह महिला युगल जोड़ी पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में चल रही हैं। पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद फरवरी में जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टेन पीयरली और टी मुरलीधरन को भी हराया था।