बैडमिंटन
All England Open: त्रीसा-गायत्री क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य, श्रीकांत, प्रणय, सात्विक-चिराग बाहर
भारतीय जोड़ी अगले दौर में ली वेन मेई और लियू जुआन जुआन की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी
त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने शानदार जीत दर्ज करके गुरुवार को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय पुरुष एकल में हारकर बाहर हो गये।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा और गायत्री ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोटा की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 21-14, 24-22 से हराया। पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यह भारतीय जोड़ी अगले दौर में ली वेन मेई और लियू जुआन जुआन की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन को पुरुष एकल मुक़ाबले में डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच 52 मिनट तक चले मैच में लक्ष्य को बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज़ एंडर्स एंटनसन ने 21-13, 21-15 से हराया। इस प्रतियोगिता के पिछले संस्करण में लक्ष्य ने फ़ाइनल में जगह बनाई थी।
पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को लियांग वी केंग और वांग चांग की चीन की जोड़ी से 10-21,21-17,21-19 से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को सातवीं वरीय जापान के कोडाई नारोका से 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा वहीँ एचएस प्रणय भी तीन गेम में तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिंग से हार गए।
इन सबकी हार के साथ पुरुष एकल में में भारत का अभियान समाप्त हो गया।