Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

सुदीरमन कप की निराशा को भुलाकर मलेशिया मास्टर्स में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रणय को पुरुष एकल के पहले दौर में छठी वरीयता प्राप्त चोउ टियान चेन का सामना करना है

सुदीरमन कप की निराशा को भुलाकर मलेशिया मास्टर्स में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 22 May 2023 10:04 AM GMT

पीवी सिंधु और एचएस प्रणय सहित भारतीय खिलाड़ी सुदीरमन कप में मिली निराशा से जल्द से जल्द उबर कर मंगलवार से कुआलालंपुर में शुरू होने वाले मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में नए सिरे से शुरुआत करेंगे।

सुदीरमन कप में चीनी ताइपे और मलेशिया के खिलाफ भारत का कोई भी एकल खिलाड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाया था और उसे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से जल्दी बाहर होना पड़ा था। चीनी ताइपे ने भारत को 4-1 से जबकि मलेशिया ने 5-0 से हराया था। विश्व टूर की वापसी पर भारतीय खिलाड़ी अब पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखकर अपने खेल में सुधार करना चाहेंगे।

छठी वरीयता प्राप्त सिंधु, जो पिछले सप्ताह टोक्यो रजत पदक विजेता ताई त्ज़ु यिंग और गोह जिन वेई से हार गई थीं, अब डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन से भिड़ेंगी। प्रणय को पुरुष एकल के पहले दौर में छठी वरीयता प्राप्त चोउ टियान चेन का सामना करना है।

किदांबी श्रीकांत जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि सुदीरमन कप में एक भी मैच नहीं खेलने वाले लक्ष्य सेन का पहला मुकाबला सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन एयू से होगा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन में अपने दोनों मैचों में हारने से पहले कड़ा संघर्ष किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी पहले दौर में बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से भिड़ेंगे।

मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, बी साई प्रणीत, मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत क्वालीफिकेशन दौर में भाग लेंगे।

Next Story
Share it