Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

चाइना ओपन से जुड़ी हर एक जानकारी, जानिए कहाँ और किसके किसके साथ होंगे भारतीय शटलर के मैच ?

चाइना ओपन से जुड़ी हर एक जानकारी, जानिए कहाँ और किसके किसके साथ होंगे भारतीय शटलर के मैच ?
X
By

P. Divya Rao

Published: 14 Sep 2019 8:34 AM GMT

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के बाद अब हर बैडमिंटन प्रेमी की निगाहें, चाइना ओपन पर टिकी हैं जो 17 सितम्बर से चाइना के चांगज़ोउ, जिआंगसु में होने वाला है| मुक़ाबले ओलिंपिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नासियम में होंगे जहां बैडमिंटन जगत के हर टॉप खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

पुरषों और महिलाओं के युगल वर्ग में जापान के शटलर्स नंबर 1 रैंक पर हैं| केंतो मोमोता, जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया, अपना वही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे| अगर सब सही रहा तो, बैडमिंटन के महान खिलाड़ी, लीन डान और वर्त्तमान में विश्व नंबर 1 , केंतो मोमोता का मुकाबला हो सकता है| वहीं महिलाओं में जापान की 22 -वर्षीय अकाने यामागुची भी कोशिश करेंगी कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दूसरे राउंड में बाहर होने के बाद, चाइना ओपन में वापसी कर सकें|

भारत की ओर से जहाँ पी वी सिंधु अपनी वर्ड चैम्पियनशिप की परफॉरमेंस दोहराने की कोशिश करेंगी वहीं साइना नेहवाल वापसी करना चाहेंगी|

साइना इस टूर्नामेंट को 2014 में जीत चुकी हैं

पिछले महीने, वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने के बाद, पी वी सिंधु के खेल पर अब सबकी नज़र होगी| इसका मतलब यह भी है कि खिलाड़ी पहले ही एक रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरेंगे| साइना ओर सिंधु, दोनों ही चाइना ओपन इससे पहले 2014 ओर 2016 में जीत चुके हैं|

चाइना ओपन एक सुपर सीरीज प्रीमियर 1000 इवेंट है जो केवल तीन ही होते हैं (आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप, इंडोनेसिया ओपन ओर चाइना ओपन) चौथा वर्ल्ड टूर फाइनल्स होता है|

इस टूर्नामेंट में भारत के दो बड़े शटलर, एच एस प्रणॉय ओर किदाम्बी श्रीकांत नहीं खेलेंगे| एच एस प्रणॉय को डेंगू होने के कारन अपना नाम वापिस ले लिया था ओर किन्दम्बी श्रीकांत ने घुटने में दिक्कत की शिकायत की है|

https://twitter.com/srikidambi/status/1172522260340469761?s=20
https://twitter.com/PRANNOYHSPRI/status/1171013601747816448?s=20

सिंधु का पहला मैच पूर्व नंबर एक, चीन की ली सुरेई के साथ होगा| ली 2012 रियो ओलंपिक्स की गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं पर उन्होंने काफी लम्बे समय से किसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश नहीं किया है| सिंधु ने 2019 की शुरुआत में ली को हराया था| सिंधु के लिए उनकी पुरानी प्रतिद्वंदी स्पेन की कैरोलिना मरीन भी काफी लम्बे समय के बाद कोर्ट पर वापसी कर रही हैं|

साइना का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन के साथ होगा जिनके खिलाफ साइना का 3 - 1 का विन लॉस रिकॉर्ड है| जबकि समीर वर्मा होंग कोंग के अंगुस लॉन्ग के साथ भिड़ेंगे|

युगल में अश्विनी पोनप्पा सतविकेराज रेड्डी के साथ पेअर अप होंगी तो सिक्की रेड्डी ओर प्रणव चोपड़ा भी साथ खेलेंगे|उधर पुरुष युगल में वर्ल्ड चैम्पियनशिप को मिस कर चुके चिराग ओर सात्विक भी चोट के बाद वापसी करेंगे।

Next Story
Share it