Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबर
BWF 500 का टाइटल जितने वाली जोड़ी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से नाम लिया वापस

सातविकसाईराज रानिकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बैक आउट कर लिया है| 19 अगस्त से शुरू हो रहे इस मुकाबले में यह चमत्कारी जोड़ी का खेल देखने के लिए पूरा देश आतुर था पर कंधे के चोट के कारन उनको इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा। पीटीआई से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि, "सातविक की कंधे कि चोट जो उससे थाईलैंड ओपन के समय लगी थी, वह उतनी जल्दी ठीक नहीं हुई जितना हमने सोचा था और सेमी-फाइनल्स के दौरान मेरी पसली में भी दर्द था तो हमने सोचा कि अच्छा यही होगा कि इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को टाल दें।'' "हमने कोचेस और फिजियो से बात कि और उन्होंने बोला कि खेलने से यह और बढ़ सकता है और क्योंकि यह प्री ओलिंपिक साल है तो हम रिस्क नहीं ले सकते थे| हम अगले महीने होने वाले चीन ओपन और कोरिया ओपन में खेलेंगे''। थाईलैंड ओपन में सातविक और चिराग ने वर्ल्ड चैंपियंस, ली जून हुई और लिऊ यु चेन, फॉर्मर वर्ल्ड चैंपियंस, को सूंघ ह्युन और शिन बैक चायओल और एशियाई खेलो के सिल्वर मेडलिस्ट, फज़र अल्फियन और मोहम्मद रिआन को हरा कर विजयी हुए थे। यह पहली बार था कि कोई भारतीय डबल्स जोड़ी ने बी डब्लयू एफ 500 का टाइटल जीता हो जिसके वजह से उनको टॉप 10 कि लिस्ट में जगह मिली।
Next Story