स्विटज़रलैंड के बेसिल में सोमवार से शुरू हुए BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैपियनशिप में भारत की तरफ़ से शटलर साई परिनीत ने जीत से आगाज़ किया। राउंड ऑफ़ 64 के अपने पहले मुक़ाबले में साई ने आसानी से लगातार दो गेम 21-17, 21-16 से जीतते हुए हो शू को मात देकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
Sai starts with a BANG?!
??’s @saiprneeth92 advanced to the R2 of #BWFWorldChampionships2019 as he defeated ??’s Ho-Shue.J by 21-17, 21-16.
Great start champ!?
Way to go!#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/7kSnagHD7p— BAI Media (@BAI_Media) August 19, 2019
साई ने पहले गेम के पहले हाफ़ में ही हो शू पर 12-7 से बढ़त बना ली थी और फिर 18 मिनट में उन्होंने पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया।
हालांकि दूसरे गेम में हो शू ने वापसी करने की कोशिश की और हाफ़ टाइम तक सकोर 11-10 था, यानी एक कड़ी प्रतिस्पर्धा दोनों ही तरफ़ से देखने को मिल रही थी। लेकिन इसके बाद साई ने बेहतरीन अंदाज़ में वापसी करते हुए दूसरा गेम भी 21 मिनट में 21-16 से जीत लिया।
इससे पहले महिला युगल्स मुक़ाबले में भारतीय शटलर जोड़ी मेघना जक्कमपुडी और पूर्वीषा एस राम ने गौतेमाला की डायना कॉरलेटो सोटो और निक्ते अलेजंद्रा सोतोमयोर को 21-10, 21-8 से सीधे गेम में मात दी।
Great start for Meghana & Poorvisha!?
??’s WD pair @poorvishasram24 & @MJakkampudi_ kickoff their #BWFWorldChampionship2019 campaign with a convincing win against ??’s Diana.C & Nikete.A by 2️⃣1️⃣-1️⃣0️⃣, 2️⃣1️⃣-1️⃣8️⃣.
Well done girls!?
Way to go!#IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/gXhBGcX5tL— BAI Media (@BAI_Media) August 19, 2019