ताजा खबर
2019 चाइना अपडेट: साई परिनीत ने कायम रखा अपना शानदार प्रदर्शन, दूसरे भारतीय शटलर्स हुए बाहर
चांगजोऊ में हो रहे सुपर सीरीज 1000 टूर्नामेंट, चाइना ओपन में भारतीय शटलर्स में साई परिनीत के अलावा कोई और शटलर क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पाया है| गुरुवार को साई परिनीत ने चीन के लोकल फेवरेट लू गुआंग ज़ू को तीन गेम्स में हरा कर क्वाटरफाइनल्स में जगह बना ली है| शुक्रवार को क्वाटरफाइनल्स में साई परिनीत की टक्कर इंडोनेशिया के शटलर, सांतवें सीड, एंथनी सिनिसुका के साथ होगी| साई परिनीत और एंथनी पिछले बार इसी साल के बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भिड़े थे जिसमे परिनीत ने इंडोनेशियाई शटलर को सीधे सेटों में मात दी थी|
भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों के लिए सबसे चौंका देने वाला रिजल्ट पी वी सिंधु का थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुगुआ से हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना रहा| वर्ल्ड चैम्पियन, सिंधु ने तीन गेम्स तक ले जाते हुए, गेम का रुख मोड़ने की बहुत कोशिश की पर वह अंत में 6 पॉइंट गवा कर मुकाबला हार गई| दोनों ही शटलर्स ने बहुत कोशिश की पर पोर्नपावी ज्यादा कंसिस्टेंट नज़र आईं और सिंधु अंत तक परेशान हो चुकी थी|
सिंधु के अलावा भारत की एक और टॉप शटलर साइना नेहवाल ने पहले ही राउंड में चाइना ओपन को अलविदा कर दिया था| थाईलैंड ओपन जीतने वाले सात्विक और चिराग की जोड़ी ने भी दूसरे राउंड में ही बाहर का रुख कर लिया| मिक्स्ड युगल और पुरुष युगल में भी निराशा ही हाथ लगी|
ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि कुल 9 शटलर्स में से केवल एक, साई परिनीत, क्वाटरफाइनल्स में जगह बना सकें है| भारत जैसा देश जहाँ पिछले कुछ सालों से बैडमिंटन को इतना तवज्जो मिल रहा है, मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन और वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट भी यही से हैं, वहां के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बरक़रार क्यों नहीं रख पा रहें हैं ?
मिक्स्ड युगल और महिला युगल में वैसे ही भारत का प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है पर कुछ महीने पहले ही पुरुष युगल जीतने वाली जोड़ी भी कमाल नहीं कर पा रही है| ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अगले साल तक, ओलंपिक्स के लिए कितने खिलाड़ी तैयार हो पाएंगे और इस वक्त उनसे ज़्यादा उम्मीद कारन कितना सही है भी या नहीं|