ताजा खबर
2019 चाइना ओपन: वर्ल्ड चैम्पियन पी वी सिंधु की पूर्व ओलिंपिक विजेता ली सुरेई पर शानदार जीत
बुधवार को भारत की एक धीमी शुरुआत के बाद, चाइना ओपन में पी वी सिंधु ने भारत की तस्वीर बदल दी है| पूर्व ओलिंपिक विजेता, चीन की ली सुरेई को 34 मिनट में हराकर हराकर पी वी सिंधु ने चाइना ओपन के दूसरे राउंड में जगह सुनिक्षित कर ली है|
सिंधु को एक कठिन ड्रा मिला था और पहले ही राउंड में ली के साथ मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता था| पर पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 को एक तरफ़ा मैच में हरा कर, सिंधु ने यह साबित कर दिया है कि वह हर तरीके के खेल और खिलाड़ी के लिए तैयार हैं|
शुरुता में दोनों ही शटलर्स एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे और स्कोर एक मौके पर बराबरी पर था| 21 - 18 से पहला गेम समाप्त होने के बाद ऐसा लगा मानो दूर गेम में ली वापसी करने के लिए तैयार हैं पर इसके विपरीत, सिंधु ने अपने गेम का लेवल बढ़ाते हुए, गति में परिवर्तन किया और दूसरा सेट एकतरफ़ा मैच में 21 - 12 से अपने नाम कर लिया|
इसके बाद, दूसरे राउंड में सिंधु का मुकाबला जर्मनी की युवोने ली और दक्षिण कोरिया की अहं से यंग के बीच मुकाबले की विजेता से होगा|