ताजा खबर
जीत से की पी वी सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की शुरुआत
BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पी वी सिंधु ने अपना पहला मैच खेलते हुए ताईपेई की पाई यु पो को सीधे गेमों में 21 - 14 और 21 - 15 से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया|
पहले दो राउंड्स में बाई मिलने के बाद पी वी सिंधु ने शानदार अंदाज़ में एंट्री की और आते ही अपने गेम से इतना तीखा वार किया की पाई यु के पसीने छूट गए| 21 - 14 से पहला गेम अपने नाम करते हुए उन्होंने इतनी जल्दी गेम ख़त्म किया की पो को कुछ करने का मौका ही नहीं मिला| दूसरे गेम में पाई ने इंटरवल में लीड हासिल कर रखी थी जो धीरे - धीरे उनके हाथों से फिसलती चली गयी| एक बार जहाँ पी वी सिंधु ने वापसी की, फिर क्या था, पाई के पास ज़्यादा कुछ करने को नहीं बचा|
पो ने हालांकि बीच बीच में काफी शानदार शॉट्स खेले पर उनके खेल में साफ़ साफ़ अनुभव की कम्मी नज़र आ रही थी|
यह मैच जीतने के साथ ही सिंधु ने अपनी जगह राउंड 16 में सुनिक्षित कर ली| इसके बाद पी वी सिंधु अमेरिका की बिवेन ज़ैंग के साथ टकराएंगी जिनके खिलाफ उनका 4 - 3 का विन लॉस रिकॉर्ड है|
आज रात को साइना नेहवाल भी एक्शन में दिखेंगी जहाँ वह सोराया इज़बेर्गन को टक्कर देंगी| इसके आलावा किदाम्बी श्रीकांत का भी मुकाबला आज रात को होगा जो मिशेल जिल्बरमान को टक्कर देंगे|