Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

सेमीफ़ाइनल्स में हारे साईं, कांस्य से करनी पड़ेगी संतुष्टि

सेमीफ़ाइनल्स में हारे साईं, कांस्य से करनी पड़ेगी संतुष्टि
X
By

P. Divya Rao

Published: 24 Aug 2019 12:43 PM GMT

शनिवार को खेले गए बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के सेमीफ़ाइनल्स में साई परिनीत का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 केंतो मोमोता के साथ था जिसमें जापान के शटलर ने परिनीत को 21 - 13 और 21 - 8 से हरा कर फाइनल्स में प्रवेश कर लिया|

इससे पहले दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से 5 बार भिड़ें है जिसमें आखरी तीन बार मोमोता ने परिनीत को हराया था| इस बार इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हरा कर साई परिनीत ने सेमीफ़ाइनल्स में जगह बनाई जो अपने आप में भारतीय बैडमिंटन के इतिहास को देखते हुए बड़ी उपलब्धि है| मोमोता ने गेम की शुरुआत से परिनीत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था|

मोमोता ने अपना गेम आक्रामक रखते हुए साई को बहुत कम मौके दिए| पर इंटरवल तक आते आते स्कोर काफी करीब आ गया और मोमोता ने केवल एक अंक से बढ़त ले कर 11 - 10 से हाफ टाइम में प्रवेश किया| इंटरवल के बाद मानो मोमोता ने ठान लिया था कि अब परिनीत को वह अपना गेम नहीं खेलने देंगे और देखते ही देखते 16 - 12 से बढ़त बना ली| उसके बाद परिनीत के पास वापसी करने का ज़्यादा मौका नहीं बचा और 25 वर्षीय जापानी शटलर ने परिनीत के नाक के नीचे से गेम 21 - 13 से मात्र 19 मिनटों में निकाल लिया|

https://twitter.com/BAI_Media/status/1165235097919881217?s=20

दूसरे सेट की भी शुरुआत मोमोता ने लीड के साथ की और परिनीत के पास ज़्यादा कुछ करने के लिए नहीं बचा| धीरे -धीरे मोमोता ने अपने पॉइंट्स परिनीत की गलती से बटोरने शुरू कर दिए| इंटरवल तक लीड 11 - 4 से बढ़ चुकी थी और साई कोर्ट पर स्ट्रगल करते हुए दिख रहे थे| उसके बाद भी कुछ खासा फर्क नहीं पड़ा और मोमोता यह साबित करते रहे कि वह विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी क्यों हैं| गेम जैसे जैसे अंत के करीब आ रहा था, मोमोता की लीड बढ़ती जा रही थी और आखिर में मोमोता ने 28 मिनट खेले गए इस गेम में परिनीत को 21 - 13 और 21 - 8 से हरा कर कांस्य के लिए संतुष्ट होने पर मजबूर कर दिया|

करीब 40 मिनटों तक चले इस मैच में पूरी तरह से मोमोता ने अपना कब्ज़ा जमाये रखा| कमाल की बात यह थी कि इससे पहले सिंधु ने भी चीन की चेन के खिलाफ 40 मिनट में ही जीत दर्ज की| बता दें की साई परिनीत, प्रकाश पादुकोण के बाद ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिसने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल सुनिक्षित किया|

Next Story
Share it