बैडमिंटन
मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल और सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश, समीर वर्मा हारे
कुआलालंपुर में खेले जा रहे मलेशिया मास्टर्स में भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। दूसरे दौर में जहाँ साइना ने कोरियाई शटलर एन से यंग को हराया जबकि सिंधु ने जापान की आया ओहरी को शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में समीर वर्मा स्थानीय शटलर से हारकर बाहर हो गये हैं।
साइना ने कोरिया की एन से यंग को दो गेम तक चले मुकाबले में 25-23, 21-12 से हरा दिया। पहले गेम में साइना को कोरियाई शटलर से अच्छी चुनौती मिली लेकिन दबाव में अच्छा खेल दिखाकर अनुभवी साइना ने 25-23 से अपने नाम किया। दूसरे गेम के मध्यांतर तक साइना ने 11-9 से बढ़त अपने पक्ष में की। साइना ने अंत तक आसानी से बढ़त बरकरार रखी और मैच अपने नाम किया। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रही साइना के लिए अब तक का सफर अच्छा रहा है। इससे पहले उन्होंने अपने पहले मैच में बेल्जियम के लियान टैन को सीधे 21-15, 21-17 से हराया था।
यह भी पढ़ें: मलेशिया मास्टर्स: सात्विकसाईंराज-चिराग की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर
दूसरी तरफ विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने अपने दूसरे मैच में जापान की आया ओहरी को 21-10, 21-15 से हरा दिया। सिंधु ने पहला गेम में अपना दबदबा बनाके रखा जबकि दूसरा गेम आसानी से जीत लिया। जापानी शटलर उन्हें बिल्कुल भी चुनौती नहीं दे पाई। सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर में ताई जू यिंग और सुंग जी ह्यून के विजेता से खेलेंगी। आपको बता दें कि ताइवान की ताई जू को इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता दी गई है। इससे पहले सिंधु ने बुधवार को रूस की एवगेनिया कोसेट्सकाया को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-13 से आसानी से हरा दिया था।
यह भी पढ़ें: मलेशिया मास्टर्स:पीवी सिंधु और साइना दूसरे दौर में पहुंचे, श्रीकांत और साई प्रणीत हारकर बाहर
25 वर्षीय समीर वर्मा को मलेशिया के ली जी जिया से 19-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।