ताजा खबर
कोरिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत और समीर ने दूसरे दौर में प्रवेश किया, सौरभ वर्मा हारे
भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने कोरिया मास्टर्स का अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने पुरुष एकल मुकाबले में हांगकांग के विंग की विंसेंट को सीधे सेटों में 21-18, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अब श्रीकांत के सामने अगली चुनौती जापान के कांता सुनायनामा पेश करेंगे।
दूसरी तरफ समीर ने भी अपने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जापान के काजूमासा सकाई की चुनौती को पार किया। इस मैच में बीच में ही काजूमासा सकाई रिटायर हो गये, जिसके बाद समीर को विजेता घोषित किया गया। जब जापानी खिलाड़ी ने मैच छोड़ा उस समय स्कोर 11-8 से समीर के पक्ष में था।
हांगकांग ओपन 2019: किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में हारकर बाहर
सौरभ वर्मा अपने पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गये। उन्हें स्थानीय शटलर से तीन सेट तक चले मुकाबले में 21-13 12-21 13-21 से हारकर बाहर हो गये। उन्होंने कोरियन खिलाड़ी के खिलाफ अपना पहला गेम एकतरफा जीत लिया, लेकिन दूसरा और तीसरा गेम आसानी से हार गये।