ताजा खबर
बड़ी ख़बर: कोरिया ओपन से ठीक पहले वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु की कोच ने दिया इस्तीफ़ा
अगस्त में पी वी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया था| इतना ही नहीं बल्कि ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी भी बनी थीं| इस मुकाम को हासिल करने में दो बढ़ी शख़्सियतों का हाथ रहा है| एक तो नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद और दूसरी कोरिया से आई कोच, किम जी ह्यून जिन्होंने सिंधु के कुछ मूवमेंट्स में बदलाव कर उनको उस ट्रॉफी के करीब लेते गईं और अंततः ट्रॉफी जीतने में भी एक एहम भूमिका निभाई|
उनको या ख़िताब हासिल करने में सहयोग करने वाली किम जिन ह्यून ने कोच की पोजीशन से इस्तीफा दे दिया है| उन्होंने अपने खत में 'व्यक्तिगत कारण' कहा है और अटकलें हैं कि उनके पति की तबीयत ठीक न होने के कारण उन्हें सिंधु का साथ छोड़ने का फ़ैसला लेना पड़ा है।
कुछ ही महीनो में ओलंपिक्स है और पी वी सिंधु से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं| किम के न होने का असर पी वी सिंधु पर चाइना ओपन के समय ही दिख रहा था| सिंधु दूसरे राउंड में ही बहार हो गईं थी और अब कोरिया ओपन शुरू हो चुका है और इसमें भी सिंधु को किम के सुझाव की आवश्यकता हो सकती है| ऐसे में किम का जाना, सिंधु के खेल को कितना प्रभाव करेगा, यह तो आने वाले टूर्नामेंट्स में ही पता चलेगा|